Brian Lara claims MS Dhoni will not contribute much through his batting for CSK| वनइंडिया हिंदी

2021-04-20 107

Chennai Super Kings, captained by Mahendra Singh Dhoni, have once again picked up the winning track. In the match number 12 of IPL season 14 against Rajasthan Royals, CSK registered their 2nd win of this season by defeating Rajasthan by a big margin of 45 runs. After this match, former Windies legend Brian Lara has given his opinion on the batting order of Chennai Super Kings captain Mahendra Singh Dhoni. Lara has said that Chennai is so deep in the Super Kings batting that Dhoni can bat in lower order as well.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर विनिंग ट्रैक पकड़ लिया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल सीजन 14 के मैच नंबर 12 में चेन्नई की टीम ने राजस्थान को 45 रनों के बड़े अंतर से हराकर इस सीजन अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच के बाद पूर्व विंडीज दिग्गज ब्रायन लारा ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बैटिंग क्रम पर अपनी राय रखी है। लारा ने कहा है की चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाज़ी में इतनी गहरायी है की धोनी लोअर आर्डर में भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।

#IPL2021 #MSDhoni #CSK

Videos similaires